मुज़फ़्फरनगर 21 जून दिन मंगल को अन्तर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में ए टू जेड रोड स्थित आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया
जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों ने सहभागिता की। योगाचार्य सुशील त्यागी ने सभी उपस्थित सहभागियों को सूक्ष्म योग कराएं तथा उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया। श्री सहदेव सिंह आर्य ने शरीर को गर्म करने की योग-क्रियाएं कराई। श्री दीपांशु आर्य ने योगासन कराए तथा उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया।
विद्यालय के निर्देशक श्री सुघोष आर्य ने भिन्न-भिन्न प्रकार प्राणायाम कराए तथा उनसे होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान है और क्यों हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
विद्यालय में प्रतिदिन प्रातः 5.15 बजे से 06.30 तक निःशुल्क योग कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का समापन सभी ने साथ मिलकर हँसी आसन के साथ किया तथा श्री राजवीर सिंह आर्य द्वारा सभी के योग साधकों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की