मुजफ्फरनगर । चरथावल में तेरह दिन पूर्व गांव पावटी खुर्द में सड़क निर्माण के विवाद को लेकर हुई पूर्व प्रधान की हत्या करने के मामले में आरोपियो की गिरफ्तारी न होने व आरोपियों की ओर से केस की पैरवी करनी पर मिल रही जान से मारने की धमकी पर परिजनों ने रोष व्यक्त किया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
तेरह दिन पूर्व सड़क निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान शराफत तथा पूर्व प्रधान हुस्नआरा के पुत्र दानिश के बीच कहासुनी हो गई थी। पूर्व प्रधान शराफत अली द्वारा पूर्व प्रधान हुस्नआरा के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो में घोटाले की जांच कराये जाने के कारण दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते दानिश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान शराफत अली की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक के पौत्र ने इस मामले में दानिश सहित नौ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी दानिश व अनीस को ही गिरफ्तार किया है। वही मृतक के पुत्र लियाकत अली का आरोप है कि उसे व परिवार को केस की पैरवी करने पर लगातर जान से मारने की धमकी मिल रही है। मृतक के भयभीत परिजनों ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ ही परिवार की सुरक्षा की अधिकारियों से मांग की है। उसने बताया कि उसके परिजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर है। थाना प्रभारी यशपाल सिंह का कहना है कि मृतक के स्वजनों को धमकी दिये जाने का मामला गम्भीर है इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।इस मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपितो की तलाश में लगातार दबिश दी रही है।