नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया भर में योग शिविरों का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें योग दिवस पर देश व दुनिया के लोगों को बधाई दी और कहा कि योग समाज, राष्ट्र और विश्व के साथ ही पूरे ब्रह्मांड में शांति लाता है। ऐतिहासिक मैसुरु पैलेस परिसर में इस वर्ष आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने वहां उपस्थित हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास भी किया।
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम लोगों के साथ योग किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान केदारनाथ में योग करने पहुंचे।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रामपुर में योग किया।