मुजफ्फरनगर। 20-25 साल पुराने नगरपालिका के 509 दुकानदारो के विवाद को गत 18 जून में आयोजित नगरपालिका बोर्ड बैठक में विस्तार से रख सबकी सहमती बना कर हल कराने के लिए सभासद विपुल भटनागर का उनके कार्यालय पर पहुँच कर नगरपालिका दुकानदारो ने पुष्प दे कर आभार व्यक्त किया व मुँह मीठा कराया विरेंद्र अरोरा ने कहा कि इस समस्या के निस्तारण के लिए चेयरमैन महोदया व सभी सभासदगण का भी बहुत आभार व्यक्त किया भानु अरोरा ने कहा की हमारे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बलियान व कपिलदेव अग्रवाल राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार के साथ साथ संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी इस समस्या का निदान कराने में योगदान दिया उन्होंने कहा कि विपुल भटनागर ने हमारी समस्या को अपनी समस्या समझ कर सभी को इसके समाधान का रास्ता निकालने के लिए एक प्रस्ताव पर सहमत कर लिया हम सभी दुकानदार पूरे बोर्ड के आभारी है अब शीघ्र इस निर्णय का कार्यान्वयन कराए ताकि सभी दुकानदार इसका लाभ उठा सके इस अवसर पर पवन छाबड़ा उपाध्यक्ष भाजपा नई मंडी मंडल भी उपस्थित रहे
Home उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर नगरपालिका दुकानदारों ने किया वार्ड 32 सभासद विपुल भटनागर का आभार