मुजफ्फरनगर । गत 2 दिन पहले नगर पालिका की बोर्ड बैठक में राष्ट्रगीत के अपमान प्रकरण में हिंदू जागरण मंच की टीम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है। हिंदू जागरण मंच ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रगीत के समय बैठी रही मुस्लिम महिला सभासदो पर कार्यवाही की मांग करते हुए उनकी सदस्यता को खत्म करने और उनकी संपत्ति की जांच की भी मांग की गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ नगर पालिका को दी गई है। जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।