नई दिल्ली। क्या अग्निपथ हिंसा के पीछे राहुल गांधी और कांग्रेस की कोई भूमिका है?
भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में हिंसा को लेकर चर्चा की गई थी। खास बात है कि मई में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस ने सैकड़ों नेताओं के साथ चिंतन शिविर का आयोजन किया था।
रविवार को मालवीय ने कहा, ‘हिंदुस्तान में आग लगेगी… राहुल गांधी ने कांग्रेस के चिंतन शिविर से देश को चेतावनी दी थी, लन्दन में इसी बात को दोहराया। यूपी में पुलिस ने सेना में भर्ती होने वाले नौजवान बन कर तोड़ फोड़ करने वाले जिन लोगों को गिरफ़्तार किया है उनमें कई कांग्रेस के नेता है। आग लगायी जा रही है।’