मुजफ्फरनगर। कृष्णा पुरी स्थित अनस नसीर इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा।हाई स्कूल परीक्षा में सानिया रानी ने कॉलिज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में अब्दुल मालिक टॉपर रहे।
दोपहर के समय जैसे ही परीक्षा फल घोषित किया गया, यहां जश्न जैसा माहौल बन गया। छात्र- छात्राओं ने खूब जश्न मनाया. कक्षा 10 की परीक्षा में सानिया रानी टॉपर रही।दूसरे स्थान पर शीबा व तीसरा स्थान सादिया को मिला।इंटरमीडिएट परीक्षा में अब्दुल मालिक प्रथम, माहिरा तरन्नुम द्वित्तीय व इलमा अकील तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य हाजी जमीर अहमद ने कहा कि कॉलेज के छात्र व छात्राओं की मेहनत एवं शिक्षकों द्वारा कराई गई तैयारी का नतीजा यह निकला कि इस बार भी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं।उन्होंने कहा कि छात्र व छात्राएं लगन मेहनत ईमानदारी के साथ ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। क्योंकि यह बच्चे ही देश का भविष्य है।यहां विद्यालय स्टाफ से शमा सिद्दीकी,नेहा नसीर, अनस नसीर सिद्दीकी,राजीव राणा, मिथलेश,रुबीना, शादा नसीर, मोनिका आदि मौजूद रहे। कॉलेज की मेधावी छात्राओं में महविश, खालिदा,सानिया, लायबा, माहीन के साथ छात्र अमन,समीर,शादाब व अनस आदि मौजूद रहे।