मुजफ्फरनगर। शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अनियंत्रित ट्रक ने 2 कारों में टक्कर मार दी। इससे दोनों कारों के परखचे उड गये। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि कार सवार मुजफ्फरनगर से मीरापुर जा रहे थे। सिखेड़ा थाने के जानसठ मार्ग पर हुए हादसे में गंभीर घायल हकीमुद्दीन पुत्र पीर मोहम्मद व आरिफ पुत्र जमील निवासी मोहल्ला मुस्तर्क कस्बा मीरापुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साजिद पुत्र निजामुद्दीन, शबाना पत्नी मुस्तफा, सलमा पुत्री मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार थाना सिखेड़ा क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर देर रात हादसा हुआ। मीरापुर निवासी हकीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद व उनके परिवार के सदस्य मुजफ्फरनगर से कार में सवार होकर मीरापुर जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर नंगला कबीर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो कार अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गई। कार खराब होने के चलते परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए।