हरिद्वार । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आर एस एस की लाठी का मुकाबला लट्ठ से करने और किसानों की शाखाएं लगाने का ऐलान करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक पत्रिका निकाली जाती है, जिसका नाम राष्ट्रदेव है. उसमें उनके गांव सिसौली वासियों को खालिस्तान का समर्थक बताया गया है। साथ ही उनके परिवार और संगठन भारतीय किसान यूनियन के बारे में गलत लिखा गया है, जिसका वे विरोध करते हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ किया है कि यदि अगले संस्करण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी गलती नहीं सुधारी यानी उसका खंडन नहीं किया तो वो लेखक और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए हैं और साथ ही किसानों की शाखा लगाकर आरएसएस की शाखा का विरोध करेंगे। किसान की शाखा में किसानों के हाथों में फर्जी लाठी नहीं होगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वाले पूजा-पाठी तो लगते हैं, मंदिर भी जाते हैं, लेकिन असल में ये उस परिवार से हैं, जो मंदिरों में बलि देते थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में सिर्फ और सिर्फ जहर घोलने का काम कर रही है।