नई दिल्ली। अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% कोटा और उम्र में भी छूट देने का फैसला किया गया है।
अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। होम मिनिस्ट्री ऑफिस की ओर से बताया गया है कि अग्निवीरों के लिए अर्ध सैनिक बलों और असम राइफल्स की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। यही नहीं मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अग्निवीरों को अर्ध सैनिक बलों में भर्ती के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी। यही नहीं पहले बैच के लिए यह छूट 5 साल की होगी।