मुजफ्फरनगर । ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एवं समर्पित युवा समिति की ओर से गांधी कॉलोनी में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें समर्पित युवा की ओर से अमित पटपटिया एवं उनकी पूरी टीम और ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर की ओर से जुगल किशोर सिद्धार्थ बाटला मयंक रावत अनुज गोयल आदि लोगों का योगदान रहा। शिविर में भाजपा नेता श्री अशोक बाटला ने बताया कि रक्तदान महादान होता है क्योंकि जीवन बचाने के लिए जब रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त सिर्फ मनुष्य के शरीर मैं ही बनता है। रक्त कहीं और से नहीं लाया जा सकता मनुष्य अपनी इच्छा से रक्तदान करता है जो जीवन बचाता है। इसीलिए रक्त देने वाला रक्तदाता कहलाता है समाज हित में कार्य करने के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई साधुवाद दिया। शिविर में 151 रक्त वीरों ने दिवंगत रक्त वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनमें महिलाओं एवं प्रथम बार रक्तदान करने वालों की संख्या काफी अधिक थी। शिविर का आरंभ दिवंगत रक्त वीरों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया तत्पश्चात रक्त वीरांगनाओं एवं रक्त वीरों का रेला उमड़ पड़ा लगभग 183 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था किंतु लगभग 30 लोग ऐसे थे जिनका हिमोग्लोबिन कम होने एवं अन्य स्वास्थ्य कारणों के कारण रक्त नहीं लिया जा सका।
समर्पित युवा समिति इस समय जिले में रक्तदान के क्षेत्र में सर्वाधिक सक्रिय संस्था है संस्था से जुड़े रक्त वीर हमेशा जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन की मुजफ्फरनगर इकाई समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा समर्पित युवा समिति ने सभी रक्त वीरों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार देश व समाज हित के कार्यों में लगे रहने की प्रेरणा दी।