मुजफ्फरनगर। गुरुवार को जीएसटी विभाग की मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की चार टीमों ने इंगट बनाने की फैक्टरी में छापा मारकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम ने फैक्टरी का रिकार्ड अपने कब्जे में लिया। बड़ी हेराफेरी की आशंका है। जांच के देर रात तक जारी है। छापे के दौरान फैक्टरी की एक अलमारी से नकदी बरामद हुई है, जिसकी गिनती कराई जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर जीएसटी एसआईबी एलएस शरण ने बताया कि मेरठ रोड पर जड़ौदा गांव में एमएसए स्टील एंड एलायड प्राइवेट लिमिटेड इंगट बनाने का काम करती है। बीते कुछ समय से इस फैक्ट्री की गोपनीय तरीके से जांच चल रही थी। जांच में सामने आया था कि फैक्टरी में बड़े स्तर पर जीएसटी की चोरी की जा रही है। एसिस्टेंट कमिश्नर एसपी सिंह, रामबाबू गौड़, राम प्रकाश पांडे, ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। एक साथ 20 से अधिक अधिकारियों के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई की गई। फैक्टरी का समस्त रिकार्ड कब्जे में लेकर मौके पर मौजूद माल की जांच की गई तो बड़ी हेराफेरी सामने आई है। एलएस शरण ने बताया कि प्रथम दृष्टया जीएसटी की चोरी करोड़ों में सामने आई है। फैक्टरी के मालिक शोएब और शमीम अहमद है। ये दोनो जिले से बाहर के रहने वाले हैं। कुल कितनी टैक्स चोरी की गई है इसकी जांच चल रही है। जांच में पूरी रात लग सकती है। अफसरों की टीम में डिप्टी कमिश्नर बिजेंद्र सिंह, प्रवेश तोमर, कमला प्रसाद वर्मा, अख्तर हुसैन, मनोज कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर राकेश कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर रवि पंवार, महेश पाठक, महेश्वर आदि शामिल रहे।