मुजफ्फरनगर । तहसील बुढाना के ग्राम पंचायत हुसैनाबाद भनवाडा में मकान की कच्ची छत गिरने से शौकत पुत्र सुलेमान की मौत हो गई। सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी बुढाना मौके पर स्वयं उपस्थित हुए।
तहसील बुढाना के ग्राम हुसैनाबाद भनवाडा में मकान की कच्ची छत गिरने से शौकत पुत्र सुलेमान की मौत सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी बुढाना अरूण कुमार मौके पर स्वयं उपस्थित हुए। शौकत पुत्र सुलेमान उम्र 68वर्ष जाति मुस्लिम राजपुत निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाडा तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर की मकान की कच्ची छत गिरने में मौत हो गयी है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी व तीन बालिग पुत्र है।
पोस्मार्टम की रिपोर्ट उपरान्त नियमानुसार मृतक के वारिसों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया है।