पटना। अग्निपथ के विरोध में चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार सुबह करीब सात बजे समस्तीपुर में बरौनी-हाजीपुर रेल खंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने लोहित एक्सप्रेस की चार बोगी में आग लगा दी। सूचना पर जैसे ही स्थानीय पुलिस पहुंची उसकी गाड़ी में की तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में सभी थानों की पुलिस पहुंची और स्टेशन को सील कर सभी लोगों के आने जाने पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया। यहां तक कि मीडिया के भी प्रवेश को रोक दिया गया है। समस्तीपुर के मोहिद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जम्मू तवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगा दी। साथ ही बोगियों और स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ की। समस्तीपुर के धर्मपुर चौक के पास प्रदर्शनकारियों ने सड़क यातायात भी बाधित कर दिया।
बिहार पुलिस ने कल आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, लूट और आगजनी मामले में 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 650 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि विरोध-प्रदर्शन का सबसे अधिक असर बिहार में ही दिख रहा है।