नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद बच्चे परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 डेट को लेकर देश भर के 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बढ़ गई है। बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 जुलाई तक की जा सकती है। वहीं, सीनियर सेकेंड्री के नतीजे जुलाई के आखिर तक यानि 31 जुलाई तक घोषित कर दिये जाएंगे। दूसरी तरफ, बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दोनो कक्षाओं के परिणाम की संभावित तारीखों के बारे में पूछ गए सवाल के जवाब में कहा कि सीनियर सेकेंड्री के नतीजे जुलाई के आखिर तक घोषित किए जा सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि अभी 12वीं की टर्म 2 एग्जाम की आंसर शीट्स का मूल्यांकन चल रहा है।