मुज़फ्फरनगर । चर्चित गांव पावटी में एक फिर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। मंदिर के पुजारी को फेसबुक मेसिंजर के द्वारा दी जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पर आनन फानन पहुँची पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मुज़फ्फरनगर की चरथावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द का मामला चर्चा का विषय बना है।