मुजफ्फरनगर। एक दलित मजूदर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसने अपनी मजदूरी मांगी थी, जिसके एवज में उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद कातिल पिता-पुत्र लाश को लेकर मृतक के घर पर जा पहुंचे और उसे फेंककर भागने की फिराक में ही थे कि आस-पास के लोगों ने एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भोपा थाना इलाके का है। मोरना गांव निवासी दलित रंजीत ने इलाहाबास गांव में सतपाल शर्मा के यहां करीब दो महीने पहले राज मिस्त्री का काम किया था। बुधवार की सुबह वो अपनी मजदूरी के पैसे लेने के लिए सतपाल शर्मा के घर पहुंचा था, जहां पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि सतपाल और उसके बेटों ने मिलकर दलित रंजीत की बुरी तरह से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर रोष है।