मुजफ्फरनगर । भाकियू 16 से 18 जून तक हरिद्वार पंचायत में कुछ बड़े फैसले करेगी।
भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय कार्यक्रम की भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि इसमें बिजली मुख्य मुद्दा रहेगा। गन्ना भुगतान, एम एस पी गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता को तैयार नहीं है। जुलाई में सरकार को घेरने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आंदोलन में हुए मुकदमे वापसी का फैसले में तय हुआ था, ना दिल्ली में कोई मुकदमा वापस हुआ, ना यूपी में। उन्होंने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं हैं, देश को मजदूर जा रहा है। किसान और देश को गरीब बनाया जा रहा है। संगठन से गये लोगों की वापसी के स्वागत पर उन्होंने कहा कि इस पर समिति विचार करेगी।