मुजफ्फरनगर । विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के क्षेत्र में जिले की प्रमुख संस्था समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया साइकिल रैली में सैकड़ों बच्चों एवं विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया सभी का जोश देखते ही बनता था रास्ते में रुक रुक कर विभिन्न स्थानों पर आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया रक्तदान के लाभ बताए गए एवं महत्व भी समझाया गया
रैली का शुभारंभ झंडी दिखाकर समर्पित महिला शक्ति की सदस्याओं ने ही किया मार्ग में कई स्थानों पर बच्चों का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत व उत्साह वर्धन भी किया गया प्रत्येक साइकिल सवार को समर्पित युवा समिति द्वारा टी-शर्ट एवं कैप दी गई तथा रैली के समापन पर लकी ड्रा द्वारा लगभग 25 बच्चों को उपहार दिए गए सभी बच्चों ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम में कुछ समय पूर्व स्वर्गवासी हुए रक्त वीरों मनप्रीत सिंह मान, रवि अरोरा व सत्यम अरोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं अपने रक्त से जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा करने वाले सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं को नमन भी किया गया साथ ही सभी रक्त वीरों का आह्वान किया गया कि 17 जून को गांधी कॉलोनी स्थित स्पाइस विला में होने वाले रक्त दान शिविर में भारी मात्रा में रक्त दान करें
Home उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में...