मुजफ्फरनगर ।खेत से लौट रहे किसान की कुतुबपुर नहर की पटरी पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुबपुर नहर की पटरी पर अज्ञात हमलावरों ने नया गांव घुमा निवासी 60 वर्षीय श्रीचंद पुत्र बलवीर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया। मृतक के पुत्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।