मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा रक्तदान कर सहयोग किया गया।
श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रतिभाग कर रक्तदान किया गया। तदोपरांत श्री राम कॉलेज के प्रबंधक डॉ एस. सी. कुलश्रेष्ठ द्वारा अपर जिलाधिकारी द्वारा रक्तदान-महादान के कार्य हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान एवं आभार प्रकट किया गया। आयोजन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उन्हे रक्तदान के महत्व एवं आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि रक्तदान महादान है आपके रक्तदान करने से न जाने कितनी जिदंगी को बचाया जा सकता है इसलिए सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी अधिक से अधिक रक्तदान किये जाने हेतु प्रेरित करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि श्री राम कॉलेज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर छात्र/छात्राओ में रक्तदान की प्रेरणा को स्थापित करना काबिले-तारिफ है। रक्तदान महादान है जिसको प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए। उक्त शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रक्तदान किया।