मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन पर पिछले 20 वर्षों से हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल शहीद भगत सिंह एकता मंच के बैनर पर यात्रियों को ठंडा जल पिलाकर सेवा की जा रही है l इस पुनीत कार्य में मुजफ्फरनगर के बहुत से सामाजिक लोग अपने रोजाना के कार्य से समय निकालकर निरंतर अपनी सेवा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं, और शहीद भगत सिंह एकता मंच के पदाधिकारियों का हौसला अफजाई करते हैं l आज इसी क्रम में हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े हिंदू जागरण, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ,नवीन मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारी भी मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेवा करने के लिए पहुंचे l चिलचिलाती गर्मी मैं जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आकर रूकती है तो इस ठंडे जल को पाकर यात्री बहुत ही खुशी का एहसास करते है lआज हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर ठंडे जल के साथ साथ साथ शिकंजी भी रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पिलाई l इस पुनीत कार्य में अनमोल रतन छाबड़ा, नरेंद्र पवार, अरुण प्रताप सिंह, सतीश मलिक, पवन मित्तल, संजय मिश्रा ,सचिन मल्होत्रा, हेमंत ग्रोवर ,अंजेश गुर्जर ,अखिलेश पुरी, वीरेंद्र त्यागी ,राजकुमार ,सरदार मलकीत सिंह ,सतनाम छाबड़ा, जगदीश नारंग ,सुंदर नारंग ,अमित कुमार ,सुनील शर्मा, सरदार जसवीर सिंह मान आदि मौजूद रहे