मुजफ्फरनगर । जनपद न्यायाधीश के साथ जिलाधिकारी द्वारा आर्यपुरी स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर एवं आदर्श बाल गृह शिशु, गांधी कालोनी, मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया गया है। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर के निरीक्षण के समय अनूप कुमार नगर मजिस्ट्रेट , सतीश चन्द गौतम जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं संस्था प्रभारी मोहित कुमार उपस्थित रहेे।
निरीक्षण के समय जनपद न्यायाधीश द्वारा संस्था में निवासरत संवासियों से शिक्षा, भोजन, खेलकुद इत्यादि के विषय में जानकारी ली गयी। संस्था में स्थापित सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित पाये गये। मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि संस्था में निवासरत संवासियों को किशोर न्याय अधिनियमों के प्राविधानों के अनुसार ही सभी सुविधाऐं प्रदान की जायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि संवासियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती की जाये तथा संस्था में प्रतिदिन आने एवं जाने वाले व्यक्तियों अथवा स्टॉफ का अंकन पंजिका में अनिवार्य रूप में किया जाये साथ ही संस्था के किशोरों को निर्धारित मैन्यू चार्ट के अनुसार ही भोजन दिया जाये। इसके बाद मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय जिलाधिकारी महोदय के साथ आदर्श बाल गृह शिशु, गांधी कालोनी, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संस्था अधीक्षिका को निर्देशित किया गया है कि बालक/बालिकाओं को स्वास्थ्यवर्धक फल, दूध, सब्जियों इत्यादि दी जाये तथा बालक/बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर एवं आदर्श बाल गृह शिशु, गांधी कालोनी, मुजफ्फरनगर में सभी व्यवस्थाऐ सही पायी गयी है।