लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीबीपीबी) ने 9534 युवाओं को उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) व समकक्ष पदों पर चयन का अंतिम परिणाम रविवार को जारी कर दिया है। चयनितों में 1805 महिलाएं हैं। पुलिस भर्ती के इतिहास में पहली बार 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी दावेदार बने उनमें से एक साथ सीधी भर्ती के माध्यम से करीब दस हजार को चयनित किया गया है। इससे पुलिस विभाग की कार्यदक्षता और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। यूपी पुलिस एसआई भर्ती की डीवी/पीएसटी व पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।