मुजफ्फरनगर । शहर में यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर यातायात, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा स्वंय भीड-भाड वाले चौराहे पर खडे होकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा यातायात दुरुस्त रखने, सडकों पर वाहन न खडे होने देने, वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल/सफेद पट्टी के नीचे ही खडे हो, जाम की स्थिति न होने पाये सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से थाना प्रभारी कोतवाली नगर व ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराया गया। साथ ही यातायात सुगम व सुचारु रहे इसके लिए ऐसे प्वाइंटस जहां जाम की स्थिति रहती है वहां पुलिस की उपस्थिति बढाने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वाहनों को टो कर उनका चालान करने हेतु निर्देशित किया गया।