नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो चर्चा का केंद्र बन गयी है. ये तस्वीर है एक जीप की, जिसे महिंद्रा ट्रैक्टर को मोडिफाई करके तैयार किया गया है. लोग इसे ट्विटर पर खूब पसंद कर रहे हैं.
बताया गया है कि मेघालय के जोवई में रहने वाले माइया रिंबाई ने यह अनूठी जीप तैयार की है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए साथ में लिखा है, ‘मेघालय के माइया रिंबाई ने साबित किया है कि टफ भी कूल होता है. हमें 275 एनबीपी की ये मोडिफाइड पर्सनालिटी पसंद आई.’
इस अनूठी क्रिएटिविटी को देख आनंद महिंद्रा खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने महिंद्रा ट्रैक्टर्स के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये अजीब दिखने वाला बीस्ट है, लेकिन यह डिज्नी के किसी एनिमेटेड फिल्म के प्यारे कैरेक्टर जैसा दिख रहा है.’ यूजर्स भी महिंद्रा ट्रैक्टर के इस अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा कि इसे ग्रेट खली का ऑफिशियल ट्रक होना चाहिए.