चंडीगढ़। लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू के अंतिम संस्कार के समय जमकर खालिस्तानी नारे लगाते लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है।
पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू कि गत दिनों सोनीपत के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। अंतिम संस्कार का एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो जमकर खालिस्तान समर्थक नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो से साफ लग रहा है कि किस तरह से खालिस्तान समर्थक लोगों ने लाल किले की हिंसा को अंजाम दिया और किस तरह से यह लोग आज भी इस तरह के कार्यों में लगे हुए हैं। हालांकि ताजा रिपोर्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।