मुजफ्फरनगर। सोनू कश्यप हत्याकांड में गरमाती सियासत के बाद सोनू की बहन आरती और मौसेरी कशिश रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब हो गई। मकान पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उनके गायब होने को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है।
5 जनवरी को मेरठ ज़िले के ज्वालागढ़ गांव में सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर मार डाला गया था। तब से परिवार और समाज में आक्रोश है। गायब हुई दोनों बहनें भाई की हत्या को लेकर लगातार सवाल उठा रही थीं। अब आरती और कशिश का गायब होना मामले को और उलझा रहा है।
सोनू की मां कांतिदेवी , दूसरा बेटा मोनू, एक बहू सलोनी और रिश्तेदार नरेश कश्यप राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मंत्री को पूरी स्थिति बताई। परिवार ने बताया कि आज मेरठ में शोकसभा में जाने का कार्यक्रम था, लेकिन सुबह पता चला कि आरती व कशिश गायब हैं। मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना देने का आश्वासन दिया। मंत्री ने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपए की सहायता भी प्रदान की।


