मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस एवं मिशन शक्ति की संयुक्त टीम द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
08 अक्टूबर को वादिया द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि रिजवान पुत्र जैगम निवासी ग्राम दौलतपुर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर द्वारा मुझे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 196/2025 धारा 69 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना मीरापुर पर पुलिस टीम एवं मिशन शक्ति की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01.11.2025 को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को मोन्टी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रिजवान पुत्र जैगम निवासी ग्राम दौलतपुर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर बताया गया है।


