मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जानसठ रोड की प्रबंध समिति एवं न्यू बाल कल्याण समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के आवश्यक कागजात एवं जमीन के मूल बैनामे के कागजात विद्यालय की अलमारी से गायब किए। विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं न्यू बाल कल्याण समिति के पूर्व उपाध्यक्ष पर कागजात निकालकर ले जाने का आरोप। उक्त प्रकरण के संबंध में विद्यालय के कार्यालय प्रमुख कौस्तुभानंद पंत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सीओ नई मंडी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विद्यालय के कार्यालय प्रमुख कौस्तुभानंद पंत ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत 4 मई 2025 को विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक एवं न्यू बाल कल्याण समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के तत्कालीन अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गर्ग तथा न्यू बाल कल्याण समिति के तत्कालीन उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार बंसल विद्यालय आए और उनसे अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे एजेंडा रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर तथा जमीन के बैनामे की मूल प्रति और अन्य आवश्यक कागजात निकालकर ले गए। जिसके संबंध में उन्होंने तत्काल विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा को भी अवगत कराया था। जिन्होंने इसके संबंध में विद्या भारती के उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी। इसके उपरांत गत 30 अक्टूबर 2025 को न्यू बाल कल्याण समिति रजिस्टर्ड के नवीन अध्यक्ष ज्ञानचंद संगल एवं विद्यालय के नवीन प्रबंधक बाल बहादुर ने उन्हें उक्त रिकॉर्ड विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं न्यू बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गर्ग के घर से लाने के लिए भेजा था। आरोप है कि देवेंद्र कुमार गर्ग ने उक्त रिकॉर्ड देने से साफ इंकार कर दिया तथा उनके साथ अभद्रता भी की।
उक्त प्रकरण में कार्यालय प्रमुख कौस्तुभानंद पंत ने गत 4 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सीओ नई मंडी को उक्त प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


