
मुजफ्फरनगर । श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भरतिया कॉलोनी स्थित श्री बालाजी मंदिर से बालाजी महाराज स्वर्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के निकले। शोभायात्रा का शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंदिर समिति के संस्थापक संरक्षक भीम सेन कंसल, उद्योगपति राकेश बिंदल, व्यापारी नेता संजय मिश्रा व संजय मित्तल सहित भारी संख्या में भक्त ज़न मौजूद रहे। पूजन और आरती के बाद यात्रा को रवाना किया गया। भक्तों ने बाला जी के जयकारे लगाते हुए रथ को खींचा। बड़ी संख्या में बैंड व झांकियों को देखने भक्त उमड पडे। नई मंडी गौशाला रोड स्थित देवभूमि इंफ्रा के ऑफिस पर मालिक सुमित रोहल, वसुंधरा इंफ्रा के मालिक अमित चौधरी ने श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर प्रसाद का वितरण किया। 
Author: Taja Report
Post Views: 29,518


