
मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आज दोपहर हुए हादसे में मृतक के शव को पंचनामा के लिए नहीं उठने दिया। मृतक के शव रास्ते में रखकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा और पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान सहित तमाम कॉलोनी वासी और नागरिको ने धरना दिया हुआ है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर भोपा रोड और लिंक रोड को पूर्णता जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा शहर के चारों थानों को मौके पर भेजा गया फोर्स ने अपनी कमान संभाले हुई है सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके चलते दोनों में वार्तालाप चल रही है
Author: Taja Report
Post Views: 446


