मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र के धौलरा पुल के पास एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार, एक ओवरलोड ट्रक ने पीछे से गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर चालक, किसान आर्यन, पुत्र मुकुल, निवासी धौलरा, की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद गांव के किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा और ओवरलोड ट्रक को थाने ले जाकर कब्जे में लिया। ट्रक चालक की तलाश जारी है।फुगाना सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पूरी जांच-पड़ताल की और मृतक के परिवार को जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।यह हादसा जिले में सड़क सुरक्षा और ट्रक ओवरलोडिंग के मुद्दे पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है।


