मुजफ्फरनगर । न्यूमैक्स सिटी पर हवन पूजन के साथ हनुमान जयंती का महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
दिल्ली देहरादून हाईवे मूलचंद रिजॉर्ट के पास मुजफ्फरनगर की पहली 100 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप परिसर में संकट मोचन भगवान श्री हनु
मान जन्मोत्सव हवन पूजन व भंडारे के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कंपनी के एम डी सुनील गोयल ने वहां पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया । इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं पीयूष अग्रवाल के साथ मुजफ्फरनगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली से देहरादून तक इस तरीके की सुसज्जित यह पहले टाउनशिप होगी । जिसमें सभी सहूलियत दी जाएगी।वहीं दूसरी और कंपनी की डायरेक्टर शिखा गर्ग ने बताया कि इस टाउनशिप में कमर्शियल, हाउसिंग, स्कूल सहित स्पोर्ट के लिए भी जगह दी जाएगी। हनुमान जयंती के अवसर पर मुज़फ़्फ़रनगर के मूलचंद रिसोर्ट के पास स्थित न्यूमैक्स सिटी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, न्यूमैक्स के चेयरमैन एयर डायरेक्ट सुनील गोयल अपने परिवार और सह-कर्मियों के साथ उपस्थित रहे। इस आयोजन में 2000 से अधिक लोगों ने महाप्रसादी को ग्रहण किया।
बता दें कि, न्यूमैक्स रियलकॉन को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने के लिए लाइसेंस पर अनुमोदन दे दिया है। न्यूमैक्स रियलकॉन कन्सोट्रियम 77 एकड़ में आधुमिक टाउनशिप विकसित कर सकेगा। लाइसेंस के अनुसार इस टाउनशिप में प्लॉट्स, विलास, इंडिपेंडेंट फ़्लोर्स के साथ कमर्शियल काम्प्लेक्स, स्कूल, पुलिस स्टेशन आदि के निर्माण की परमिशन प्रदान करी गई है।
न्यूमैक्स रियलकॉन के चेयरमैन और फाउंडर सुनील गोयल ने बताया, “यह आयोजन बहुत ख़ास है क्योंकि हनुमान जयंती के पावन अवसर पर अपने स्टेकहोल्डर्स का आशीर्वाद मिला है। रियल एस्टेट में अपने 34 साल के तजुर्बे के बाद न्यूमैक्स रियलकॉन मेरी नई पारी है और इसमें लोगों का इतना सहयोग मिलना आत्मविश्वास को बढ़ा देता है।”


