प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच के अन्नपूर्णा मार्ग स्थित एक टेंट में आग लगने से एक श्रद्धालु की झुलसने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान सराय इनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर कलां निवासी मानस मिश्रा के रूप में हुई।जानकारी के अनुसार, मृतक मानस मिश्रा मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के भतीजे थे। हादसे की वजह से मेला क्षेत्र में मातम छा गया। घटना के कारणों और आग फैलने के विवरण की जानकारी जुटाई जा रही है।प्रयागराज पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: Taja Report
Post Views: 44


