बरसाना। परिवार के साथ बरसाना राधारानी के दर्शन करने आईं गाजियाबाद की बुजुर्ग श्रद्धालु की मंदिर में भीड़ के दबाव में बेहोश होने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
लोनी क्षेत्र स्थित ए-ब्लाक विकास कुंज इंदिरापुरी निवासी 65 वर्षीय सविता छह सदस्यों के साथ रविवार को राधारानी के दर्शन के लिए आई थीं। सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में भीड़ और अधिक बढ़ गई। मंदिर परिसर में भोजनालय के पास सविता भीड़ में फंसकर गिर पड़ीं। स्वजन ने उनको भीड़ से बाहर निकाला और फिर लोगों की मदद से स्वजन उन्हें सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के साथ सीपीआर दिया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Author: Taja Report
Post Views: 45


