मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 शातिर अभियुक्तगण को घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
दिनांक 04.01.2026 को वादी सालिम पुत्र अनीस निवासी ग्राम जटवाड़ा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर (पूर्व प्रधान ग्राम जटवाड़ा) द्वारा थाना ककरौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण 1. आबाद पुत्र भूरा निवासी ग्राम जटवाडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता मौहल्ला ऊँचा पट्टी ग्राम व थाना इंचौली जनपद मेरठ व 2. जमाल उर्फ छोटे पुत्र शमशेर निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा वादी से 05 लाख रुपयों की रंगदारी मांगने तथा न देने पर वादी के घर पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 04/2026 धारा 109(1)/308(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया था अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 15.01.2026 को थाना ककरौली पुलिस टीम द्वारा सम्भलहेड़ा रोड पर गस्त / चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 04.01.2026 को ग्राम जटवाड़ा में फायरिंग करने वाले बदमाश 01 मोटरसाइकिल पर सवार होकर नहर की तरफ से आने वाले रास्ते से आ रहे है । इस सूचना पर थाना ककरौली पुलिस टीम द्वारा सघनतापूर्वक वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से वापस मोड़कर सम्भलहेड़ा रोड से कच्ची चकरोड पर भगाने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर कच्चा रास्ता होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी । जिस पर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । थाना ककरौली पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनो बदमाश 1. आबाद पुत्र भूरा व 2. जमाल उर्फ छोटे पुत्र शमशेर घायल हो गए । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 02 तमंचे मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए है । घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककौरील पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* आबाद पुत्र भूरा निवासी ग्राम जटवाडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता मौहल्ला ऊँचा पट्टी ग्राम व थाना इंचौली जनपद मेरठ उम्र करीब 43 वर्ष (घायल)
*2.* जमाल उर्फ छोटे पुत्र शमशेर निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 35 वर्ष (घायल)
*बरामदगीः-*
✅ 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट ।
✅ 01 तमंचे मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
✅ 01 पिस्टल मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 32 बोर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त आबाद उपरोक्त थाना ककरौली क्षेत्र का शातिर हिस्ट्रीशीटर(एचएस नं0- 63ए) अपराधी है ।


