देहरादून । अवैध रूप से निवास कर रही 2 बांग्लादेशी महिला नागरिकों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस, एलआईयू तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे प्रभावी चैकिंग अभियान के दौरान पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से 2 संदिंग्ध महिलाएं मिली, जिनसे पूछताछ करने तथा तलाशी लेने पर दोनो महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होने का पता चला। दोनो महिलाओ ने अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना भी स्वीकार किया है ।
दोनो महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया, जिसके आधार पर दोनो अवैध बाग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश डिपोर्ट किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। आपेरशन कालनेमि के अन्तर्गत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 05 बाग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर डिपोर्ट तथा 07 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।


