मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण कर अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये सोने व चांदी के आभूषण, 1,06,000/- रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
दिनांक 24.10.2025 को वादी श्री विक्की उर्फ विक्रम कुमार पुत्र करन निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी व अन्य घरो से आभूषण व नकदी चोरी करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पर मु0अ0सं0-437/25 धारा-305 बीएनएस पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
आज दिनांक 17.11.2025 को थाना बुढ़ाना पुलिस टीम थानाक्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आपके यहां चोरी करने वाले अभियुक्तगण क्राउन पब्लिक स्कूल के पास ट्यूबैल पर मौजूद है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस टीम क्राउन पब्लिक स्कूल से हुसैनाबाद-भनवाडा जाने वाले रास्ते पर ट्यूवबैल के पास पहुंचे तो 04 व्यक्ति बैठकर आपस मे बात कर रहे है जिस पर पुलिस द्वारा आड लेकर उनकी बात सुनी गयी तो चोरी के सम्बन्ध मे बात करते दिखे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, पुलिस टीम को देखते ही बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए ईख के खेत में घुस गयें। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जबाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया तथा शेष 03 अभियुक्तगण को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये सोने व चांदी के आभूषण, 1,06,000/- रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* मुनीत पुत्र राजेश विनेश पुत्र राजेश नि0 ग्राम भौकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर (घायल)उम्र करीब 25 वर्ष
*2.* विनेश पुत्र राजेश नि0गण ग्राम भौकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 22 वर्ष
*3.* चुटकी उर्फ छुटकी पुत्र बालेन्द्र नि0 ग्राम योगेन्द्र नगर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 22 वर्ष
*4.* रितिन पुत्र मंगेशपाल उर्फ मंगेशा उर्फ गडासा नि0 ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
🔹 01 अवैध मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
🔹1,06,000/- रूपये नगद, 02 सोने की अंगूठी, 01 जोडी सोने के कुंडल, 03 जोडी सोने की बाली, 03 नथ सोने की, 01 जोडी सोने की झुमकी, 01 सोने की चेन, 01 ताबीज सोने का, 04 जोडी चांदी की पायल (मु0अ0सं0-437/25 धारा-305 बीएनएस थाना बुढाना से संबंधित)
🔹 02 जोडी चांदी की पाजेब, 02 जोडी चांदी के बिछुए (मु0अ0सं0-105/25 धारा-305 बीएनएस थाना शाहपुर से सम्बन्धित)
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग दिन में गांवो में जाकर भीख मांगने व सामान बेचने के बहाने जाकर रैकी करते है तथा रात्रि में सभी एक साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे देते है जिससे हमे काफी आमदनी हो जाती है। ग्राम कुरथल मे हमने एक घर से रात्रि में सोती हुई एक महिला के कान के कुंडल निकाल लिये थे तथा दो अन्य घरो में चोरी की थी। तथा ग्राम काकडा, शाहपुर व भनैडा रतनपुरी में भी चोरी की थी। चोरी के सामान को आपस मे बाट लेते थे तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। आज हम लोग चोरी की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया।


