*आरोपी जिला सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले हैं*
हरिद्वार। रुड़की के समीप क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने कार में तोड़फोड़ और हंगामा करने वाले 3 कांवड़िये पुलिस ने किए गिरफ़्तार , मुकेश नाम के व्यक्ति पर कावड़ खंडित करने के आरोप लगाकर जमकर काटा था बवाल….
उपद्रवियों को सबक़ सिखाने को तैयार अब पुलिस में गंभीर धारा में मुक़दमा करके साफ़ संदेश दिया है , जिसमें जान से मारने के प्रयास में मुक़दमा दर्ज किया है , आरोपी ज़िला सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले है ! पुलिस की कार्यवाही से कुछ उपद्रवियों को जो कावड़ यात्रा को बदनाम करना चाहते है सबक़ है ये की उत्तराखण्ड में ऐसे अराजक तत्व पर शिकंजा कसना तय है और मुख्यमंत्री धामी के ऑपरेशन कालनेमि के तहत ये पहला मुक़दमा है जिसके तहत ऐसे लोगो पर शिकंजा कसा जाएगा जो सनातन धर्म की आड़ में उपद्रव मचाते है और लूट और ठगी तक को अंजाम देते है , सनातन धर्म के संस्कारों मर्यादाओं और प्रतिष्ठा को बचाने के लिए मुख्यमंत्री धामी के इस कदम की जमकर सराहना की जा रही है….


