Taja Report

एसएसपी ने स्वयं सड़क पर उतरकर रात्रि में सड़क किनारे सो रहे गरीब, बेसहारा लोगों को  कंबल बांटे

मुजफ्फरनगर। मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सड़क पर उतरकर रात्रि में सड़क किनारे सो रहे गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों को  बांटे।

अवगत कराना है कि भीषण शीतलहर और गिरते तापमान के बीच जनपद मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक अनुकरणीय पहल की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 15/16.01.2026 की रात्रि को स्वयं सड़क पर उतरकर शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों (रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, शिव चौक आदि) पर पहुंचकर सड़क किनारे सो रहे गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए तथा उनसे आत्मीय संवाद भी किया, उनका हालचाल जाना और ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि “पुलिस का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहकर उनकी सहायता करना भी है। ”

महोदय द्वारा की गयी इस मानवीय पहल से जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और राहत दिखाई दी उनके द्वारा भावुक होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त किया गया ।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *