मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय स्तर के ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 शातिर ट्रांसफार्मर चोर अभियुक्तगण घायल सहित कुल 10 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है
थाना पुरकाजी एवं थाना मंसूरपुर पर पंजीकृत ट्रांसफार्मर चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 5.40 कुंतल ट्रांसफार्मर की कॉयल (कीमत करीब 07 लाख रुपये), ट्रांसफार्मर खोलने / काटने के उपकरण, 01 कैंटर गाड़ी (घटना में प्रयुक्त) तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए।
रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा सांझक चेकपोस्ट पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी । मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शामली बाईपास की तरफ से 01 कैन्टर गाडी नं0- UP17BT7017 आने वाली है, जिसमें ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं तथा गाड़ी में चोरी की ट्रांसफार्मर कोइल व अन्य जगह से चोरी किया हुआ माल लदा है जिसको बेचने के लिए दिल्ली – गाजियाबाद जा रहें है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा और अधिक सघनतापूर्वत वाहनों की चेकिंग आरम्भ कर दी गयी । कुछ समय पश्चात शामली बाईपास की तरफ से 01 कैंटर गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी डालकर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु कैंटर चालक द्वारा बैरियर में टक्कर मारकर कैंटर को तेज गति से शाहपुर की तरफ भागने लगा । संदिग्ध होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा कैंटर का पीछा किया गया तथा दूसरी टीम को सूचित किया गया । ग्राम तावली से आगे बंद पड़े इंटरलॉक प्लांट के पास पहुंचे तो सामने से आ रही पुलिस टीम को देखकर कैंटर चालक द्वारा गाड़ी को इंटरलॉक प्लांट की तरफ मोड़ दिया जिससे हड़बड़ाहट में कैंटर रोड़ी के ढेर से टकरा कर रुक गया । इस पर कैंटर में सवार अभियुक्तगण कैंटर को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया गया तथा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 अभियुक्तगण घायल हो गए तथा अन्य अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए थ। थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगण को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा मौके से फरार हुए 07 अभियुक्तगण को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 5.40 कुंटल ट्रांसफार्मर की कॉयल (कीमत करीब 07 लाख रुपये), ट्रांसफार्मर खोलने / काटने के उपकरण, 01 कैंटर गाड़ी(घटना में प्रयुक्त) तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 290/2025 धारा 109(1), 317(5), 3(5) बीएनएस व 3/4/25/28 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* राहुल पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सहेन्द्र निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना, मेरठ । ( घायल )
*2.* इरफान पुत्र अख्तर निवासी कस्बा व थाना किला परीक्षितगण, मेरठ । ( घायल)
*3.* इरसाद पुत्र हसैनी निवासी मुस्तफाबाद लोनी थाना लोनी, गाजियाबाद । ( घायल)
*4.* महताब पुत्र लियाकत निवासी अशोक बिहार लोनी थाना लोनी, गाजियाबाद ।
*5.* अरमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम माण्डी थाना तितावी मुजफ्फरनगर,हाल पता राशिद गेट के अन्दर बबलू गार्डन के पास थाना लोनी गाजियाबाद ।
*6.* साबूदीन पुत्र इमामुदीन निवासी ग्राम गवाली खेडा थाना लोनी , गाजियाबाद ।
*7.* अफसरून पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम गौना थाना चांदीनगर, बागपत ।
*8.* फजलू उर्फ चांद पुत्र मकसूद निवासी ग्राम गौना थाना चांदीनगर बागपत, हाल पता रजा मस्जिद के पास थाना लौनी गाजियाबाद ।
*9.* दीपक पुत्र खचेडू निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी , मुजफ्फरनगर ।
*10.* सोनू पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम गोना थाना चांदीनगर बागपत ।
*वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* आसिफ पुत्र नामालूम निवासी इदरीश मदरसा के पास मुस्ताफाबाद थाना लोनी, गाजियाबाद।
*बरामदगी का विवरणः-*
▪️ 5.40 कुंतल ट्रांसफार्मर की कॉपर की कोइल (चोरी की, कीमत करीब 07 लाख रुपये)
▪️ 01 कैंटर गाड़ी नं0 यूपी 17 बीटी 7017 (घटना में प्रयुक्त)
▪️ ट्रांसफार्मर / तार खोलने / काटने के उपकरण- 01 तार काटने का कटर, 02 पाईपरिंच, 04 पाना, 08 छोटी / बडी चाबी, 01 प्लास, 03 जोडी ग्लब्स आदि ।
▪️ 03 तमंचे मय 03 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
▪️ 07 नाजायज चाकू ।
▪️ 01 इलैक्ट्रानिक कांटा
प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा विद्युत ट्रांसफार्मर व उपकरण चोरी करने का एक अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह है तथा हम सभी विद्युत ट्रांसफार्मर को चोरी कर काटते थे व काटे गये ट्रांसफार्मर से कॉपर कॉयल आदि चोरी करते थे। हम लोग चोरी किये गये माल को हमारे पास से बरामद कैन्टर के माध्यम से दिल्ली/गाजियाबाद ले जाकर अपने साथी आसिफ पुत्र नामालूम निवासी इदरीश मदरसा के पास मुस्ताफाबाद थाना लोनी को बेच देते थे । हमारे द्वारा कुछ दिन पूर्व थानाक्षेत्र पुरकाजी एवं मंसूरपुर में ट्रासंफार्मर चोरी की घटनाएं कारित की गयी थी साथ ही आसपास के अन्य जनपदों में भी ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं कर चुके हैं । आज हम चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए गाजियाबाद अपने साथी आसिफ के पास जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया ।


