मुजफ्फरनगर। भरतिया कॉलोनी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में आज पंडित अरूण मिश्रा की श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। इस मौके पर स्वामी श्रीभगवान आश्रम ने सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कथा व्यास पंडित अरूण मिश्रा ने आज पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वामी श्रीभगवान आश्रम ने कहा कि भागवत मानव को मुक्ति का मार्ग दिखाने वाला ग्रथ है। उन्होंने सत्य और धर्म के मार्ग को मुक्ति का मार्ग बताते हुए कहा कि सनातन परंपरा किसी व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए है। पंडित अरूण मिश्रा ने कहा कि धन का सदुपयोग पहले अपनी आवश्यकताओं के लिए करना चाहिए और इसके बाद इसका उपयोग दान के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर मनुष्य के प्रत्येक कर्म को देख रहा है। ऐसा सोचकर बच्चोें को आस्थावान बनाएं ताकि परिवार में अच्छे विचार बने रहें।
आयोजन में वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मिश्रा, रवि शर्मा, रमन शर्मा, अजय गर्ग, वैभव शर्मा, पंडित जितेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


