सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद बने इंसानियत की मिसाल, कच्ची डोरी से निभाया पक्के रिश्तो का बंधन
सांसद इमरान मसूद की बेटी ने बांधी हिंदू भाई भानु को राखी – सांसद पिता ने भी निभाया बहन से रिश्ता…
रक्षाबंधन एक बार फिर इंसानियत और भाईचारे की सबसे खूबसूरत मिसाल बन गया – सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद की बेटी सहल मसूद ने हर साल की तरह इस बार भी अपने मुंहबोले भाई भानु कर्णवाल को राखी बांधकर यह साबित कर दिया कि रिश्ते दिलों से बनते हैं – मजहब से नहीं -सहल और भानु का यह भाई-बहन का रिश्ता स्कूल के दिनों से चला आ रहा है – जो आज समाज के लिए मिसाल बन चुका है – इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सांसद इमरान मसूद खुद भी अपनी मुंहबोली बहन पूजा भाटिया के घर पहुँचे और राखी बंधवाकर निभाया वर्षों पुराना रिश्ता – इस जवान बहन पूजा भाटिया ने सांसद इमरान मसूडद को तिलक भी किया – इन रिश्तों ने साबित कर दिया कि जब इरादे नेक हों और दिल सच्चे हो तो धर्म – जाति और सरहदें भी रिश्ता निभाने से नहीं रोक सकतीं – ऐसे रिश्ते ही भारत की असली पहचान हैं – प्यार, सम्मान और भाईचारा…


