मेरठ। सड़क पर व्यापारी की नाक रगड़वाने वाला आरोपी विकुल गिरफ्तार किया गया है।
छोटी दिवाली की शाम सत्यम रस्तोगी की ज़मीन पर नाक रगड़ते वीडियो वायरल हो रहा था। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर विकुल ने गालियां बकी थीं। पहले पुलिस ने मामूली धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जमानत दे दी थी। किरकिरी होने के बाद धाराओं में बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने 3 लोगो को जेल भेज था। तभी से विकुल फरार था। देर रात लोहियानगर के बिजली बम्बा रोड से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Author: Taja Report
Post Views: 142

