Taja Report

शाम को पत्रकार की हत्या, रात में पुलिस ने कर दिया मेन आरोपी का एनकाउंटर

बदमाशों की गोली का शिकार पत्रकार

प्रयागराज । सिविल लाइन्स इलाके में हर्ष होटल के पास पत्रकार एल एन सिंह उर्फ पप्पू हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. पत्रकार पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से कई वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के एसआरएन में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. फिलहाल हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए..।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भी दावा किया है. एल एन सिंह उर्फ पप्पू पत्रकारिता पेशे से जुड़े हुए थे. धूमनगंज थाना क्षेत्र के शकुंतला कुंज कालोनी के रहने वाले थे एल एन सिंह उर्फ पप्पू. वहीं परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पत्रकार की हत्या के बाद पुलिस ने लगातार दबिश देनी शुरू की. पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य हत्या आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विशाल के दोनों पैर में तीन गोली लगी. घायल विशाल को एसआरएन स्थल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. पत्रकार एल एन सिंह पर हुए हमले में विशाल के एक और साथी का नाम भी सामने आया है. पुलिस की टीमें दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं.

इसके अलावा पुलिस दो और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के मुताबिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई हो रही है. एडिशनल सीपी के मुताबिक एक दिन पहले पत्रकार एल एन सिंह का आरोपियों से विवाद हुआ था. विवाद की वजह भी पुलिस पता लगाने में जुटी है. उनके मुताबिक पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार देर शाम सिविल लाइन्स इलाके में हर्ष होटल के पास पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था. मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान पत्रकार एल एन सिंह की हुई थी मौत..।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *