मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारनुमा खिलौना लाइटर (पिस्टल और रिवाल्वर) की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों असलाहनुमा खिलौने जब्त किए।जानकारी के अनुसार, कोतवाली के पास स्थित एक जनरल स्टोर पर ये खिलौने 400 से 1000 रुपये तक में बेचे जा रहे थे।शनिवार को रामलीला टीला क्षेत्र के दो युवकों की इन्हीं खिलौनों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद शहर कोतवाल उमेश रोरिया ने अभियान चलाकर हथियारनुमा खिलौनों की खेप बरामद की।
Author: Taja Report
Post Views: 248


