लखनऊ। आज पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी योगराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से शिष्टाचार भेंट कर बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र व जनपद मुजफ्फरनगर के विकास कार्यों से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की साथ ही भैसाना शुगर मिल बुढाना के द्वारा किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को शीघ्र कराने के संबंध में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
इसी के साथ किसानों कि सिंचाई कि समस्याओं हेतु बरसाती राजवाहे व माइनर कुरथल राजवाहा,निरपुडा राजवाहा,टीकरी राजवाहा व भडल,मिलाना,सूजती,दोघट,भगवानपुर,गैडबरा माइनर मे रबि व ख़रीफ़ दोनों फसलों में बरसाती के बजाय पूरे साल टेल तक पानी कि व्यवस्था,कल्याणपुर राजकीय इंटर कॉलेज व दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कालेज बिटावदा में टीचिग स्टाफ़ व अन्य सुविधाएं,बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अतिभारित विद्युत केन्द्रो कि क्षमता वृद्धि व यूरिया कि आपूर्ति व खाद की नकली कीटनाशक बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया !
जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया ।


