मुजफ्फरनगर। दिवाली पर हुए मामूली से झगड़े के विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। कोतवाली नगर क्षेत्र के रामलीला टिल्ला पर हत्या की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी।

बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ले पर दीपावली के दिन हुए झगड़े में घायल पिंटू की उपचार के दौरान मौत हो गई। दिवाली के दिन झगड़े में पिंटू सैनी पुत्र महावीर पर रॉड से जानलेवा हमला किया गया था। इसमें सिर पर गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल के बाद घर पर उपचाराधीन पिंटू सैनी ने रविवार को दम तोड़ दिया। पिंटू के सिर में गहरी चोट थी। जिला हॉस्पिटल से उसे दो दिन के उपचार के बाद घर ले आए थे, लेकिन रविवार सुबह फ़िर से उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे फ़िर से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया गया है कि मौहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी 39 वर्षीय मिंटू पुत्र महावीर सैनी गली से गुजर रहा था, इसी दौरान कुछ युवकों में शराब पीने को लेकर विवाद चल रहा था और मारपीट हो रही थी। ये देखकर मिंटू वहीं रुक गया और बीच बचाव करने घुस गया। बताया गया कि इसी बीच हमलावर युवकों ने मिंटू को भी घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर डाली। एक युवक ने सिर में लोहे की रॉड से वार किया तो मिंटू घायल होकर गिर पड़ा।


