मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जम्मू वैष्णो देवी में हादसों के मृतकों और घायलों के लिए मृतकों के परिवार को 50-50 हजार रुपए निजी तौर पर और 09 लाख रुपए साइन बोर्ड और राज्य आपदा समिति से दिलवाने का भी एलान किया। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष गौरव स्वरूप को दिए निजी तौर पर मदद के निर्देश।
माता वैष्णो देवी हादसे में मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले 6 प्रजापति और एक कश्यप समाज के परिवार का हाल-चाल जानने के लिए जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कड़े फैसले लेते हुए कई प्रमुख निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रजापति समाज के छह लोग जिसमें रामवीर, अंजलि, ममतेश, आकांक्षा दीपेश और आनंद शामिल हैं। तो वहीं कार्तिक कश्यप को लेकर भी बड़ी मदद की घोषणा की है। उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता करते हुए घायलों एवं मृतकों के परिवार के लिए मदद एवं जो भी संभावनाएं हैं , उसे पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने साइन बोर्ड और राजस्व आपदा समिति को जिलाधिकारी के माध्यम से निर्देश दिलवाया है कि 09 लाख मृतकों के परिवार को तत्काल दिलवाले जाए। इसी के साथ मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए 50-50 हजार की आर्थिक मदद अपने निजी स्तर से प्रदान करने का ऐलान किया है। साथ ही जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर और गौरव स्वरूप अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज से घायलों और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद समय रहते करने का निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने मुजफ्फरनगर में प्रजापति और कश्यप समाज के परिवारों के लिए मदद की घोषणा की है। उन्होंने मृतक परिवारों को निजी तौर पर 50-50 हजार रुपए अपने ओर से देने का ऐलान किया है। तो वहीं जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से भी घायलों और पूरे हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए लैटर लिखने के साथ ही खुद भी फोन करके व्यक्तिगत रूप से मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उपचार से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक के लिए दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुजफ्फरनगर के रहने वालों के जम्मू कश्मीर जिले में भारी बारिश के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा पर हुए भूस्खलन में 30 श्रद्धालुओं की मौत और कई दर्जन लोग घायल होने के मामले का संज्ञान लेते हुए यहां मुजफ्फरनगर गए पीड़ित परिवार और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। तो वहीं उन्होंने मुजफ्फरनगर सीएमओ और जिलाधिकारी के माध्यम से एम्स ऋषिकेश को प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए पत्र लिखा है। तो वही जो पीड़ित है उन्हें निजी और सरकारी तौर पर जो सुविधाएं उपलब्ध करायए जा सके वो मदद कराई जाएगी।
जनपद दौरे के दौरान पर पहुचे मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ना सिर्फ पीड़ित और मृतक परिवारों से मुलाकात की, बल्कि उनको हर संभव मदद और उपचार से लेकर आर्थिक मदद आगे भी दिलवाले का आश्वासन दिया है। कहा है कि आने वाले समय में भी उनको जो भी मदद चहिए होगी, वो अवश्य की जाएगी।


